मित्रों, आप सब की मित्रता एक नए पड़ाव पर ले आई है। यह मित्रता अभी तक सामाजिक व् धार्मिक गतिविधियों तक सिमित थी। प्रगति पथिक व् अन्य सामाजिक संघटनो में काम करते हुए महसूस हुआ कभी किसी को कार की आवश्यकता हुई, तो कभी किसी को loan की, कभी किसी को flat की तो कभी किसी को website designer की। कहीं न कहीं आप सब से परिचय होते हुए यह सहायता अपरोक्ष रूप से provide होती रही।
21 February 2016 से इस कार्य को formally सब की भलाई के लिए एक संगम की तरह प्रारम्भ करने का विचार बना है। आप सब का संगम महीने में एक बार कम से कम एक जगह पर हो जाए जहाँ business को focus कर के हम एक दुसरे की सहायता training व् networking के द्वारा करें। एक दुसरे के व्यवसाय को हम बढ़ाएं उस से हमारा भी कार्य बढेगा । एक survey के अनुसार 41% business reference के द्वारा generate होता है। सदस्यता पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर होगी। Pragati Club चलाने के लिए nominal annual charges रहेंगे। नाश्ते का खर्चा अपना अपना। इसको चलाने के लिए विभिन्न Directors का चयन भी कर लेंगे।
आइये 21 February प्रात 10 से 12 बजे से हम Pragati Club को launch करे। यह संगम में करते हैं। जहाँ इसकी भूमिका व् कैसे क्या होगा मिल कर तय करेंगे। पहली Business Meet निमंत्रण द्वारा FREE रहेगी, Business Meet की समाप्ति के पश्चात light भोजन की व्यवस्था है।
हम इस Training व् Networking Meet का कार्य कैसे चलेगा व् कैसे ज़्यादा से ज़्यादा फायदा पहुंचे इस पर कार्य कर रहें हैं। आप के सुझाव आमंत्रित हैं। इस विषय में और जानकारी आने वाले समय में आप तक पहुँचती रहेगी। कृपया अपना interest इस link को click कर के बताएं : http://goo.gl/forms/WvHXAmjxpX आप अपनी seat reserve करने के लिए 9811983336 पर message भी कर सकते हैं।
"ज़िन्दगी की बढ़िया चीज़े वह ले जाते है जो पहले निर्णय ले लेते हैं, बचा खुचा सोचने वालो के लिए रह जाता है"
आपके शीघ्र निर्णय का आकांशी
प्रवीण नारंग Sunil Agrawal